खैरा थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन वारंटी एवं एक मारपीट की आरोपी को मंगलवार की रात 11:00 बजे गिरफ्तार किया है गिरफ्तार वारंटी दयालडीह चौकीटॉडगांव के मदन यादव सिंटू यादव घटबारी गांव के शिवम नैया एबं दिनारी गांव से करण सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार के दिन 12:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मेडिकल जांच कर कर न्यायिक अभिरक्षा में जमुई भेज दिया ।