धोरैया: कुरमा हाट के पास ट्रक की टक्कर से बीएड छात्रा जख्मी, मायागंज, भागलपुर रेफर
Dhuraiya, Banka | Nov 27, 2025 कुरमा हाट के समीप गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे ट्रक के धक्के से बीएड की छात्रा छोटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया. छात्रा बांका जिले के खमारी गांव की रहने वाली है.