बिहटा प्रखंड के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल डब्बे में अचानक धुआं धुआं की स्थिति टेक्निकल समस्या के कारण हो गई। इसके कारण यात्रियों में काफी देर तक अफरा-तफरी की समस्या बनी रही। रेलवे लाइन पर 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। रेलवे फोर्स की सूझबूझ से धुंआ पर काबू पाया गया। मामला सोमवार की दोपहर 1:15 करीब की बताई गई है।