गुरारू: गुरारू का आईटीआई रोड बदहाल होने से राहगीर परेशान
Guraru, Gaya | Nov 26, 2025 गुरारू के आईटीआई रोड की जर्जर स्थिति ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार दोपहर 2 बजे सामाजिक कार्यकर्ता सह चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि गुरारू बाजार चौक के पास अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इसी वजह से रफीगंज और अहियापुर की ओर से आने वाले लोग मथुरापुर रोड की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में आईटीआई रोड का उपयोग करते हैं।