जतारा: दिगौड़ा में बाजार, बस स्टैंड, तिगैला और स्टेट बैंक के सामने जाम, राहगीर परेशान, जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई
टीकमगढ़ झांसी हाइवे सड़क पर दिगौड़ा कस्बे के स्टेट बैंक, बिजरावन तिगैला व बस स्टैंड सहित मुख्य बाजार में दिन में कई बार वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। कभी कभी तो वाहनों का जाम 15 से मिनिट तक लगा रहता है। जब धीरे धीरे यह जाम खुलता है, तब कहीं जाकर एक एक करके वाहन निकल पाते हैं।