जबलपुर: थाना अधारताल: स्कूल में धर्मांतरण का मामला, एडिशनल एसपी बोले- पुलिस करेगी छात्र की काउंसलिंग
एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह में महामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्यूशन पढ़ने आने वाली लेडी टीचर से प्रभावित होकर छात्र ईसाई धर्म अपनाना जैसा काम कर रहा था जिसको लेकर परिजनों ने मांग की थी के पुलिस के माध्यम से उनके बेटे की काउंसलिंग कराई जा सके ताकि वह पहले जैसा हो सके जिसको लेकर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिरकार माजरा क्या है पूरा।