नौतनवा: गजरहा गांव के पास नहर का तटबंध टूटने से फसल जलमग्न हुई
गुरुवार को 4 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के गजरहा गांव के पास डंडा नहर का तटबंध टूटने से लगभग 5 एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई।किसानों ने बताया कि जिस दो रास्ते नहर से खेत में पहले पानी चढ़ाया गया था। वहां बांध कमजोर था। रात में अचानक नहर में ज्यादा पानी आ गया ।