डुमरांव: राजस्थान के कारीगरों द्वारा निर्मित प्रतिमाओं से डुमरांव नगर में विराजेंगी मां शारदे, तैयारी अंतिम चरण में
Dumraon, Buxar | Jan 12, 2026 आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर डुमरांव में उत्साह चरम पर है। शिक्षा और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर नगर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया है। इस बार डुमरांव में खास आकर्षण का केंद्र राजस्थान से आए कारीगर हैं, जो अपनी बेहतरीन कला से मां सरस्वती की मनोहारी प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं।