लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बीचामहल गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। घटना मंगलवार करीव 3 बजे की , भुगतभोगी गांव निवासी समसुद्दीन मोमिन के खाली घर में अचानक आग लग गई। घटना में करीब 20 क्विंटल धान, पलंग, दरवाजा, खिड़की, कपड़े, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से हजारों रुपये की क्षति का अनुमान है।