सितारगंज: वेंटिलेटर पर नवजात शिशु के हाथों और पैरों में लगाएं टीके, परिजनों ने एएनएम के खिलाफ दी तहरीर
सरकारी अस्पताल में नवजात शिशु को टीकें लगाने के बाद हालात बिगड़ गई हैं। गंभीरावस्था में शिशु को निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां शिशु वेंटिलेटर पर हैं। मामले में एएनएम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने एएनएम के खिलाफ पुलिस से कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।