पंचरुखी: पंचरुखी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोलोरो पिकअप से 200 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की, मामला दर्ज
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचमुखी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंचरुखी में एक बोलेरो पिकअप एचपी 36-F-0910 से 150 पेटी वीआरवी संतरा तथा 50 पेटी उना नंबर वन पकड़ी है।पुलिस ने कुल 200 पेटी देशी शराब की बरामद की है जिस पर पुलिस ने गाड़ी समेत शराब को अपने कब्जे में ले लिया है तथा आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।