बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक सिपाही के साथ मारपीट कर दी गई। संतोष सिंह चौराहे के निकट एक भाजपा नेता की थार गाड़ी ट्रक से टकरा गई थी। वह मंडी समिति की ओर जा रहे थे और शराब के नशे में भी थे। मौके पर पहुंचे सिपाही ने उन्हें थार से बाहर निकलने को कहा था। इसी बात पर भाजपा नेता आक्रोशित हो गया और सिपाही के ऊपर हमला कर दिया। उसके साथ जबरदस्त मारपीट की।