सोमवार को मुंगेली जिला प्रशासन ने 100 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2400 किलोग्राम लहान किया ज़ब्त
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त। मुंगेली में 10 फरवरी 2025 को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम शिकारीडेरा परसवारा में आबकारी विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई कर 100 लीटर कच्ची शराब और 2400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। बता दें कि कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।