सोनुआ: बोयकेड़ा में ग्राम सभा का बड़ा फैसला, पर्व-त्योहारों में 'सांस्कृतिक प्रदूषण' रोकने के लिए ग्रामीण हुए एकजुट
सोनुआ प्रखंड के गांव बोयकेड़ा (जान्डोयटोली) में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई. ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण सुरीन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में आगामी पारंपरिक पर्व-त्योहारों को लेकर कई महत्वपूर्ण और कड़े निर्णय लिए गए. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मागे पोरोब सहित अन्य पारंपरिक त्योहारों को पूरी तरह से रीति-रिवाज और शांतिपूर्ण ढंग स