सतना की कोलगंवा थाना पुलिस सात साल की मासूम बच्ची की हत्या मामले में सनसनी खेज खुलासा किया है,मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बड़ी बहन ने गला दबा कर कर दी थी घटना की वजह और भी चौंकाने वाली है जिसमें बड़ी बहन ने गला दबाकर हत्या महज इस लिए कर दी क्योंकि सात साल मासूम बड़ी बहन के साथ बाजार जाने की जिद में अड़ी थी पूरी घटना कृपालपुर छेत्र की है।