सरवाड़: ब्यावर गोयला स्टेट हाइवे 26ए पर जावला और सूरजपुरा के बीच एक कार और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चांदमा से गोयला की ओर जा रही बाइक और गोयला से जावला की ओर से आ रही एक मारूति कार ब्लेडों में जोरदार टक्कर हो गई। चांदमा निवासी कालूनाथ तथा रामसर निवासी रणजीत नाथ घायल हो