भराड़ी: दधोल पुल के पास खड़े ट्रक (टिप्पर) से डीज़ल की चोरी
नेशनल हाईवे-103 शिमला–मटौर मार्ग पर दधोल पुल के पास खड़े एक ट्रक(टिप्पर से रात को डीज़ल चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने सोमवार रात के समय ट्रक के टैंक से करीब 120 लीटर डीज़ल अज्ञात लोगों ने निकाल लिया।