बदायूं के कस्बा उझानी में गुरुवार को एक बजे के आसपास कस्बा उझानी के स्टेशन रोड पर स्थित बाबूराम धर्मशाला सांई मंदिर से सांई पालकी धूमधाम के साथ निकाली गई। सांई पालकी का मुख्य मार्गो पर जगह जगह पुष्पवर्षा कर सांई बाबा की पालकी का भव्य स्वागत किया गया। बाबूराम धर्मशाला में ओम राघव पुत्र नरेंद्र सिंह राघव के जन्मदिवस पर सांई पालकी का पूजन हुआ ।