हौज खास: स्पेशल स्टाफ टीम ने जुए के अड्डे पर छापा मारा, मौके से 17 आरोपी गिरफ्तार
बाहरी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गैंबलिंग की अड्डे पर छापा मारकर 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहां से 97 हजार कैश के अलावा गैंबलिंग में इस्तेमाल सामान भी जप्त किया है। डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने 11 दिसंबर गुरुवार दिन में 10 बजे बताया कि गैंबलिंग के अड्डे के बारे में पुलिस टीम को एक इनफार्मेशन मिली थी।