बिस्फी: बिस्फी विधानसभा के खंग्रेठा में भाजपा प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की सभा
मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के खान्ग्रेठा में रविवार दिन के दो बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर बचौल के समर्थन में चुनावी सभा को प्रचार के अंतिम दिन सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने महा गठबंघन पर जमकर हमला किया। योगी को सुनने भारी भीड़ उमड़ परी थी।