अरेराज: संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर में पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
जिला पूर्वी चम्पारण के जिला पशुपालन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड संग्रामपुर पंचायत उतरी भवानीपुर,ग्राम भवानीपुर मे पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में TVO संग्रामपुर एवं TVO खजुरिया उपस्थित रहे।जिसमे 64 पशुपालक के 122 बड़े पशु एवं 259 छोटे पशु का इलाज व चिकित्सीय परामर्श दिया गया।