गोरखपुर: गोरखपुर में 100 प्रतिशत भरे गए SIR फार्म, 6.47 लाख वोटरों के नाम होंगे डिलीट, डिटेल में BLO से अभी करवा सकते हैं सुधार
प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा बढ़ा दी गई है।लेकिन गोरखपुर में 11 दिसंबर तक 100% SIR फॉर्म भरे जा चुके हैं।और उसका डिजिटाइजेशन भी हो चुका है।अब जो समय मिला है,उसमें मैपिंग की जाएगी,यदि किसी मतदाता को लगता है की गणना प्रपत्र में कोई गलत विवरण भर दिया है,तो BLO से मिलकर उसमे सुधार करवा सकते हैं।क्योंकि BLO को एडिट करने का अधिकार मिला है।