थानेसर: शाहाबाद में चलती कार हुई अचानक बंद, बोनट खोला तो निकला कोबरा सांप, स्नेक मैन ने किया रेस्क्यू
शाहाबाद में एक हाईवे पर चलती हुई कार अचानक से बंद हो गई। इसके बाद कार चालक ने कार का बोनट खोला तो कार के अंदर कोबरा सांप दिखाई दिया। कोबरा सांप को देखकर कार चालक डर गया। और तुरंत स्नेक मेन को बुलाया गया। स्नेक मेन ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सोमवार को कार से कोबरा सांप को रेस्क्यू किया है। इस दौरान कार के कई हिस्सों को खोलना पड़ा।