सदर थाना क्षेत्र के ग्राम धीनवां में सड़क पर पैदल जा रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि लक्ष्मण पिता रघुनाथ बंजारा निवासी धीनवां सड़क से गुजर रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।