जिले के मानसी थाना क्षेत्र के छोटी बलहा में शुक्रवार 2:00 बजे दिन के आग सेखने के दौरान एक महिला गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे वह जख्मी हो गई। जख्मी अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया जहां पर का उपचार चल रहा है। घायल की पहचान छोटी बलहा के रहने वाली जयंती देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि आग सेखने के दौरान महिला गंभीर रूप से झ