मेजा में स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन आज सोमवार सुबह समय लगभग 7:00 बजे से ही भक्ति में वातावरण रहा। कथावाचक जगतगुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि परमात्मा का साक्षात्कार केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति से ही संभव है। महाराज ने सृष्टि वर्णन, कपिलोपाख्यान, ध्रुव चरित्र और पुरजनोपाख्यान का वर्णन किया।