मोहनगढ़ तहसील के दरगाह कला ग्राम पंचायत का कोडिया गांव जहां 3 वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है बच्चों के स्थान पर गायों को बंद किया जाता है जबकि श्वसन द्वारा जो राशि होती है वह राशि भी भेजी गई है लेकिन आदिवासी सरपंच होने की वजह से शासन में बैठे लोगों द्वारा कार्य पूरा नहीं कराया गया गांव वालों ने बताया की कई बार शिकायत की लेकिन कुछभी नहीं