गुना नगर: कर्नलगंज के शिवाजी नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, स्कूली बच्चों पर हमला, नगर पालिका पर लोगों का गुस्सा
शहर के कर्नलगंज स्थित शिवाजी नगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्ते स्कूली बच्चों और राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। शुक्रवार को स्कूल जा रही एक बच्ची को कुत्ते ने काट लिया, जिससे कॉलोनी में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और जल्द कार्रवाई की मांग की।