मुरैना नगर: करुआ मोड़ पर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से दवा लेने जा रहे 5 साल के मासूम की मौत, मां और चाचा घायल
मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार शाम करुआ मोड़ पर दर्दनाक हादसा हुआ।दवा लेने जा रहे 5 वर्षीय बंसु गुर्जर को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में मासूम की मौत हो गई, जबकि मां सुमन और चाचा भूपेंद्र घायल हुए।घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां बच्चे को मृत घोषित किया गया।पुलिस जांच में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार होगा।