उन्नाव से पैदल हज के लिए निकले कामरान खान, एक साल में तय करेंगे मक्का का सफर उन्नाव। जनपद उन्नाव के निवासी कामरान खान ने हज अदायगी के लिए एक अनोखा और जज़्बे से भरा सफर शुरू किया है। कामरान खान उन्नाव से पैदल यात्रा करते हुए सऊदी अरब के मक्का मुअज्जमा पहुंचकर हज करने का संकल्प लेकर निकले हैं। बताया जा रहा है कि यह पैदल यात्रा लगभग एक वर्ष तक चलेगी।