गोड्डा में 'कुल्फी' बना देने वाली ठंड: कोहरे ने डाली चादर, सूरज चाचू भी 'वर्क फ्रॉम होम' पर! गोड्डा: अगर आप आज सुबह गोड्डा की सड़कों पर निकलने की सोच रहे थे, तो यकीनन आपके कंबल ने आपको कसकर पकड़ लिया होगा और कहा होगा— "बेटा, बाहर मत जाओ, वरना 'आइसक्रीम' बन जाओगे!" नए साल के स्वागत में गोड्डा वालों को गुलाब के फूल मिलने थे, लेकिन कुदरत ने तोहफे में ऐसी 'चिलर