मंगलवार शाम 5:00 बजे कालापीपल थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बकायन गांव से एक 16 साल की नाबालिक लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गई, परिजनों ने आसपास तलाशी की परंतु कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। वही पुलिस ने अपहरण की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।