झांसी: दिल्ली से सागर जा रही स्लीपर बस ग्रेसलैंड में पलटी, यात्रियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
Jhansi, Jhansi | Dec 1, 2025 झांसी में सोमवार की सुबह 8 बजे सवारियों से भरी स्लीपर बस पलट गई ऐसे में बस में सवार लोग कांच तोड़कर बाहर निकले ये बस दिल्ली से मध्य प्रदेश के सागर जिले में जा रही थी लेकिन इस बीच झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्रासलैंड पर ये बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस में सवार कई लोग घायल हुए हैं घटना झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्रासलैंड पर हुई है।