बिजली चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाते हुए आपूर्ति प्रसाद धोरैया के कनीय अभियंता रविरंजन कुमार ने बलमचक गांव निवासी मो. रफीक के विरुद्ध धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे जेई ने बताया कि छापामारी के दौरान बोरिंग वाले खेत पर पहुंचा तो पाया कि अवैध रूप से निम्न विभव तार में टोका लगाकर विद्युत की चोरी की जा रही थी.