मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचा वियतनाम से 45सदस्यीय वन अधिकारी दल, वन्यप्राणियों और वन संरक्षण के विषय की ले रहे जानकारी।
Manpur, Umaria | Apr 20, 2024 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर श्री प्रकाश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वियतनाम से 45 सदस्य वन अधिकारी दल अपने तीन दिवसीय दौरे पर 18 अप्रैल को बांधवगढ़ पहुंचा है यहां पहुंचकर उनके द्वारा वन्य प्राणियों और वनों के संरक्षण की एंक्लोजर समेत विस्तार पूर्वक जानकारी एकत्रित की जा रही है उन्होंने बताया कि इस दल के मुखिया श्री वू वान हंग हैं।