कोरांव: नगर पंचायत कोरांव के गोविंद नगर मोहल्ले में डायरिया से पिता-पुत्री की हुई मौत, मां का गंभीर हालत में चल रहा इलाज
थाना क्षेत्र के कोरांव टाउन के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी एक दलित मजदूर और उसकी तीन वर्षीय मासूम बेटी की फूड पॉइजनिंग से डायरिया के कारण मौत हो जाने के बाद मोहल्ले और आसपास के गांवो में हड़कंप मच गया। पूरे मोहल्ले में दो-दो लोगों की मौत के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर मोहल्ले में दवाओं का वितरण किया।