आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में लेखक धर्मपाल गांधी की स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तक ‘इन्कलाब’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने की, जबकि मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार रहे। विधायक श्रवण कुमार ने क्रांतिवीरों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया।