#rampur | पति की प्रेमिका से तंग आकर प्रेमिका को खोजने निकली पत्नी नहीं मिलने पर बीच सड़क पर बैठ गई
Milak, Rampur | Aug 4, 2024 रामपुर की तहसील मिलक में शनिवार को शाम 4:30 बजे जनपद बरेली निवासी एक महिला कस्बा मिलक पहुंच गई मिलक पहुंचकर महिला मौन अवस्था मे बिलासपुर रोड स्थित पर बीच सड़क पर शांत स्थिति में बैठ गयी। इस दौरान आसपड़ोस की रहने वाले लोगों की भीड़ लग गयी। रोड जाम होता देख किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला ने बताया उसके पति का कुछ वर्षों से मिलक में रहने बाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने अपने पति को बहुत समझाया लेकिन महिला उसके पति का पीछा नहीं छोड़ रही है। उसका पति अब