जींद: DRDA के सामने जींद लेबोरेटरी में आग लगने से लैब संचालक की मौत
Jind, Jind | Nov 23, 2025 जींद में देर रात्रि DRDA के सामने हुडा कांप्लेक्स में घोघड़िया निवासी प्रवीण जो जींद लेबोरेटरी में पार्टनरशिप था रात को वह लैब की बेसमेंट में सोया हुआ था जहां अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें प्रवीण की धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बूझाकर प्रवीण के शव को बाहर निकाला गया