गोगुन्दा: मालवा चौरा में हादसा, घास से भरा ट्रैक्टर जलकर हुआ राख
मालवा चौरा से घास भरकर भूतवड़ जा रहा ट्रैक्टर सड़क पर लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने से आग पकड़ गया। चालक चलती गाड़ी से कूदकर बच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर धू-धू कर जलकर कबाड़ बन गया। ट्रैक्टर मालिक ने बेकरिया पुलिस को घटना की सूचना दी।