सुकमा: थाना गादीरास क्षेत्र में हुई नक्सल मुठभेड़ में 5 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ढेर
Sukma, Sukma | Sep 18, 2025 गुरुवार सुबह के दौरान गादीरास थाना अंतर्गत गुपड़ी के जंगल इलाके में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना मिलने पर डीआरजी, जिला बल की टीम सर्च अभियान में रवाना हुए, इस दौरान जंगल इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग हुई, जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 5 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ACM मलांगिर एरिया कमेटी बूस्की नुप्पो को मार गिराया।