नालंदा जिला के सरमेरा में एन एच 33 जरासंध मंदिर के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में चालक सहित एक बच्ची जख्मी हो गई। जख्मी चालक शेखपुरा जिला के केवटी थाना अंतर्गत काजीचक गांव निवासी संतोष चौधरी है,जबकि बच्ची लक्ष्मीपुर गांव निवासी पंकज कुमार के 6 वर्षीय पुत्री कीर्ति कुमारी है।