पीरो: भकुरा गांव में 5 लाख के इनामी दीपक पांडे के घर चौथी बार भारी पुलिस बलों की मौजूदगी में कराई गई कुर्की जप्ती
Piro, Bhojpur | Nov 27, 2025 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो के द्वारा गुरुवार की शाम 5:00 बजे के करीब जानकारी देते हुए बताया गया के ₹5 लाख के इनामी कुख्यात दीपक पांडे के खिलाफ उसके गांव भाकुरा स्थित दीपक पांडे पिता रविंद्र पांडे के घर पर विधिवत कुर्की जपती की कार्यवाही की गई। उसके घर की चौथी बार कुर्की जपती हुई है। जो उसकी लगातार फरारी और आपराधिक गतिविधियों के मध्य नजर की गई है।