बागपत: मवीकलां स्थित हाइवे पर दो बाइक की भिड़ंत, हादसे में दो बच्चों सहित पांच घायल, घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती
रविवार को करीब तीन बजे मवीकलां गांव स्थित हाइवे पर दो बाइक भिड़ंत हो गई। हादसे में सचिन निवासी नंगला बहलोलपुर, दीपक शर्मा, पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। इस संबंध में कोतवाली बागपत पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।