आगरा जनपद के निगोरा थानां क्षेत्र के चलिपुरा गाँव निवासी ताती राम का 45 वर्षीय पुत्र बंगाली मलवा थानां क्षेत्र के सौरा में स्थित श्रीराम इंडस्ट्रीय में टायर रबडिंग का काम करता है। आज ट्रक पर टायर का सामान आया था। उसको उतारते समय अचानक ट्रक का डाला खुल गया ट्रक पर लदा तार का बंडल नीचे गिरा और नीचे खड़ा बंगाली तार के बंडल के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हों गया