वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का नारायणा थाना, जहां थाना परिसर के अंदर बनाया हुआ लाइब्रेरी बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। इस साल 3 स्टूडेंट्स कई एग्जाम कंपीट कर चुके हैं। डीसीपी वेस्ट दराडे शरद भास्कर के निर्देश में SHO धर्मेंद्र कुमार की टीम लाइब्रेरी को गाइड करके चला रही है।