झांसी: आबकारी विभाग की टीम ने पहुज नदी, ग्रेसलैंड समेत अन्य शराब के अड्डों पर छापा मारा, 3 महिलाएं गिरफ्तार
अवैध शराब निर्माण, बिक्री के दृष्टिगत पहुज नदी, ग्रेसलैंड, सिमरधा, करारी, डेलीग्राम समेत अन्य शराब के अड्डो पर अलग- अलग समय मे छापामार दबिश दी गई। दबिश के दौरान 555 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 3250 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। वही तीन महिला आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 10 लोगों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।