मांट के निकट जहांगीरपुर ग्राम पंचायत में यमुना किनारे महालक्ष्मी व गोपाल जी मंदिर में पौष माह के हरेक गुरुवार को लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है,मन्दिर की व्यवस्था देखने वाली श्री महालक्ष्मी ग्राम विकास सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि,इस बार पौष माह में चार गुरुवार हैं,इस बार 11,18,25 दिसम्बर व 1 जनवरी को विशाल मेला का आयोजन किया जाएगा।