कटंगी: कटंगी में ससंघ का हुआ प्रवेश, सकल समाज ने बिछाए पलक-पावड़े, आचार्य विशुद्ध सागर ने कहा- विशुद्धि आत्मा का धर्म है
सत्यार्थ बोध अद्भुत नीति शास्त्र के लिए डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानक उपाधि से सम्मानित और वर्ष 2025 तक सबसे अधिक और तीव्र गति से संपूर्ण भारतवर्ष में विहार करने वाले आचार्य प्रवर आध्यात्मिक योगी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज और ससंघ का रविवार की सुबह 09 बजे कटंगी आगमन हुआ। राजा भोज शासकीय महाविद्यालय में आहार के बाद दोपहर 02 बजे ससंघ इए विहार किया।