दूनी: देवली शहर से गौवंश से भरा कंटेनर किया जप्त,गौ सेवको द्वारा की गई कार्रवाई। देवली थाना पुलिस ने कंटेनर को किया जप्त
Duni, Tonk | Jul 14, 2024 देवली शहर में गौवंश से भरा कंटेनर को किया गया जप्त,गौसेवकों द्वारा की गई कार्रवाई में कंटेनर को जप्त कर देवली थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने देर रात्रि शहर के जगदीश धाम रोड से गोवंश भरा कंटेनर पकड़ लिया जिसमें 13 बछड़े 3-3 गाय व बछड़िया समेत कुल 19 गोवंश मिले हैं, लेकिन चालक मौका देखकर वाहन छोड़ फरार हो गया,पुलिस ने कंटेनर को जप्त करा।